Translate

Thursday 10 August 2017

भारत का अनोखा विद्वान

1. भारत के सबसे पढे व्यक्ति2. सबसे ज्यादा किताब लिखने वाले3. सबसे तेज स्पीड से ज्यादा टाईप करने वाले4. सबसे ज्यादा शब्द टाईप करने वाले5. सबसे ज्यादा आंदोलन करें6. महिला अधिकार के लिए संसद में इस्तीफा देने वाले7. दलित, पिछडो के हको को दिलाने वाले8. हिन्दू धर्म के ग्रन्थ मनुस्मर्ति को चोराहे पर जलाने वाले9. जातिवाद को समाप्त करने के लिए पंडतानि से sadi करने वाले10. गरीब मज़लूमो के हको के लिए 4 बच्चे कुर्बान करने वाले11. 2 लाख किताबो को पढ़कर याद रखने वाले12. भारत का सविधान लिखा13. पूना पैक्ट लिखा14. मूक नायक पत्रिका निकाली15. बहिस्किरत समाचार पत्र निकाला16. सबसे तेज लिखने वाले17. दोनों हाथो से लिखने वाले18. ग़ांधी जी को जीवन दान देने वाले19. सबसे काबिल बैरिस्टर20. मुम्बई के सेठ के बेटे को फर्जी मुक़दमे से बरी कराने वाले21. योग करने वाले22. सबसे ईमानदार23. 18 से 20 घंटे पढ़ने वाले24. सरदार पटेल को obc का मतलब समझने वाले25. स्कूल के बहार बैठकर और अपमान सहकर उच्च शिक्षा पाने वाले25. हम सबकी भलाई के लिए पत्नी रमाबाई को खोने वाले ..........दिल से जय भीम.*बाबा साहब डॉ.भीमराव रामजी अम्बेडकर*(एक संक्षिप्त परिचय)डॉ.बाबासाहब अंबेडकर 9 भाषाएँ जानते थे।1) मराठी (मातृभाषा)2) हिन्दी3) संस्कृत4) गुजराती5) अंग्रेज़ी6) पारसी7) जर्मन8) फ्रेंच9) पालीउन्होंने पाली व्याकरण और शब्दकोष (डिक्शनरी) भी लिखी थी, जो महाराष्ट्र सरकार ने "Dr.Babasaheb Ambedkar Writing andSpeeches Vol.16 "में प्रकाशित की हैं।बाबासाहब अंबेडकर जी ने संसद में पेश किए हुए विधेयक1) महार वेतन बिल2) हिन्दू कोड बिल3) जनप्रतिनिधि बिल4) खोती बिल5) मंत्रीओं का वेतन बिल6) मजदूरों के लिए वेतन (सैलरी) बिल7) रोजगार विनिमय सेवा8) पेंशन बिल9) भविष्य निर्वाह निधी (पी.एफ्.)बाबासाहब के सत्याग्रह (आंदोलन)1) महाड आंदोलन 20/3/19272) मोहाली (धुले) आंदोलन 12/2/19393) अंबादेवी मंदिर आंदोलन 26/7/19274) पुणे कौन्सिल आंदोलन 4/6/19465) पर्वती आंदोलन 22/9/19296) नागपूर आंदोलन 3/9/19467) कालाराम मंदिर आंदोलन 2/3/19308) लखनौ आंदोलन 2/3/19479) मुखेड का आंदोलन 23/9/1931बाबासाहब अंबेडकर द्वारा स्थापित सामाजिक संघटन1) बहिष्कृत हितकारिणी सभा - 20 जुलै 19242) समता सैनिक दल - 3 मार्च 1927राजनीतिक संघटन1) स्वतंत्र मजदूर पार्टी - 16 अगस्त 19362) शेड्युल्ड कास्ट फेडरेशन- 19 जुलै 19423) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया- 3 अक्तूबर 1957धार्मिक संघटन1) भारतीय बौद्ध महासभा -4 मई 1955शैक्षणिक संघटन1) डिप्रेस क्लास एज्युकेशन सोसायटी- 14 जून 19282) पीपल्स एज्युकेशन सोसायटी- 8 जुलै 19453) सिद्धार्थ काॅलेज, मुंबई- 20 जून 19464) मिलींद काॅलेज, औरंगाबाद- 1 जून 1950अखबार, पत्रिकाएँ1) मूकनायक- 31 जनवरी 19202) बहिष्कृत भारत- 3 अप्रैल 19273) समता- 29 जून 19284) जनता- 24 नवंबर 19305) प्रबुद्ध भारत- 4 फरवरी 1956बाबासाहब अंबेडकर जी ने अपने जिवन में विभिन्न विषयों पर 527 से ज्यादा भाषण दिए।बाबासाहब अंबेडकर को प्राप्त सम्मान1) भारतरत्न2) The Greatest Man in the World (Columbia University)3) The Universe Maker (Oxford University)4) The Greatest Indian (CNN IBN & History Tvबाबासाहब अंबेडकर जी इनकीनिजी किताबें (उनके पास थी)1) अंग्रेजी साहित्य- 1300 किताबें2) राजनिती- 3,000 किताबें3) युद्धशास्त्र- 300 किताबें4) अर्थशास्त्र- 1100 किताबें5) इतिहास- 2,600 किताबें6) धर्म- 2000 किताबें7) कानून- 5,000 किताबें8) संस्कृत- 200 किताबें9) मराठी- 800 किताबें10) हिन्दी- 500 किताबें11) तत्वज्ञान (फिलाॅसाफी)- 600 किताबें12) रिपोर्ट- 1,00013) संदर्भ साहित्य (रेफरेंस बुक्स)- 400 किताबें14) पत्र और भाषण- 60015) जिवनीयाँ (बायोग्राफी)- 120016) एनसाक्लोपिडिया ऑफ ब्रिटेनिका- 1 से 29 खंड17) एनसाक्लोपिडिया ऑफ सोशल सायंस- 1 से 15 खंड18) कैथाॅलिक एनसाक्लोपिडिया-1 से 12 खंड19) एनसाक्लोपिडिया ऑफ एज्युकेशन20) हिस्टोरियन्स् हिस्ट्री ऑफ दि वर्ल्ड- 1 से 25 खंड21) दिल्ली में रखी गई किताबें-बुद्ध धम्म,पालि साहित्य,मराठी साहित्य- 2000 किताबें22) बाकी विषयों की 2305 किताबेंबाबासाहब जब अमेरिका से भारत लौट आए तब एक बोट दुर्घटना में उनकी सैंकडो किताबें समंदर मे डूबी।बाबासाहब अंबेडकर जी1) महान समाजशास्त्री2) महान अर्थशास्त्री3) संविधान शिल्पी4) आधुनिक भारत के मसिहा5) इतिहास के ज्ञाता और रचियाता6) मानवंशशास्त्र के ज्ञाता7) तत्वज्ञानी (फिलाॅसाॅफर)8) दलितों के और महिला अधिकारों के मसिहा9) कानून के ज्ञाता (कानून के विशेषज्ञ)10) मानवाधिकार के संरक्षक11) महान लेखक12) पत्रकार13) संशोधक14) पाली साहित्य के महान अभ्यासक (अध्ययनकर्ता)15) बौध्द साहित्य के अध्ययनकर्ता16) भारत के पहले कानून मंत्री17) मजदूरों के मसिहा18) महान राजनितीज्ञ19) विज्ञानवादी सोच के समर्थक20) संस्कृत और हिन्दू साहित्य के गहन अध्ययनकर्ता थे।बाबासाहब अंबेडकर की कुछ विशेषताएँ1) पाणी के लिए आंदोलन करनेवाले विश्व के पहल महापुरुष2) लंदन विश्वविद्यालय के पुरे लाईब्ररी के किताबों की छानबीन कर उसकीजानकारी रखनेवाले एकमात्र महामानव3) लंदन विश्वविद्यालय के 200 छात्रों में नंबर 1 का छात्र होने का सम्मान प्राप्त होनेवाले पहले भारतीय4) विश्व के छह विद्वानों में से एक5) विश्व में सबसे अधिक पुतले बाबासाहब अंबेडकर जी के हैं।6) लंदन विश्वविद्यालय मे डी.एस्.सी.यह उपाधी पानेवाले पहले और आखिरी भारतीय7) लंदन विश्वविद्यालय का 8 साल का पाठ्यक्रम 3 सालों मे पूराकरनेवाले महामानवबाबासाहब अंबेडकर जी के वजह से ही भारत में "रिजर्व बैंक" की स्थापना हुईं।बाबासाहब डॉ.अंबेडकर जी ने अपने डाॅक्टर ऑफ सायंस के लिए ' दि प्राॅब्लेम ऑफ रूपी' यह शोध प्रबंध भी लिखा था।*Dr.BHIMRAO AMBEDKAR* (1891-1956)*B.A., M.A., M.Sc., D.Sc., Ph.D., L.L.D.,*D.Litt., Barrister-at-Law.B.A.(Bombay University)Bachelor of Arts,MA.(Columbia university) MasterOf Arts,M.Sc.( London School ofEconomics) MasterOf Science,Ph.D. (Columbia University)Doctor ofphilosophy ,D.Sc.( London School ofEconomics) Doctorof Science ,L.L.D.(ColumbiaUniversity)Doctor ofLaws ,D.Litt.( Osmania University)Doctor ofLiterature,Barrister-at-Law (Gray's Inn,London) lawqualification for a lawyer inroyal court ofEngland.Elementary Education, 1902Satara,MaharashtraMatriculation, 1907,Elphinstone HighSchool, Bombay Persian etc.,Inter 1909,ElphinstoneCollege,BombayPersian and EnglishB.A, 1912 Jan, ElphinstoneCollege, Bombay,University of Bombay,Economics & PoliticalScienceM.A 2-6-1915 Faculty of PoliticalScience,Columbia University, New York,Main-EconomicsAncillaries-Sociology, HistoryPhilosophy,Anthropology, PoliticsPh.D 1917 Faculty of PoliticalScience,Columbia University, New York,'TheNational Divident of India - AHistorical andAnalytical Study'M.Sc 1921 June London SchoolofEconomics, London 'ProvincialDecentralization of ImperialFinance inBritish India'Barrister-at- Law 30-9-1920Gray's Inn,London LawD.Sc 1923 Nov London SchoolofEconomics, London 'TheProblem of theRupee - Its origin and itssolution' wasaccepted for the degree of D.Sc.(Economics).L.L.D (Honoris Causa) 5-6-1952ColumbiaUniversity, New York For HISachievements,Leadership and authoring theconstitution ofIndiaD.Litt (Honoris Causa)12-1-1953 OsmaniaUniversity, Hyderabad For HISachievements,Leadership and writing theconstitution ofIndia

” आपको ये post अच्छी लगी होगी इस post को share जरुर करें। Blog को सब्सक्राइब जरुर करें and social media पर contact करें इस post के बारे में comment करें।

No comments:

अप्प दीपो भव

बौद्ध दर्शन का एक सूत्र वाक्य है- ‘अप्प दीपो भव’ अर्थात अपना प्रकाश स्वयं बनो। तथागत सिद्धार्थ गौतम बुद्ध के कहने का मतलब यह है कि कि...